ठंड व गलन से जन जीवन प्रभावित
रेवती (बलिया) बुधवार से मौसम के करवट लेने तथा कोहरे के चलते ठंड व गलन बढ़ गई है। जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हैं।
सबसे अधिक प्रभावित स्कूल जाने वाले बच्चों को लेकर है। अधिकांश सरकारी तथा प्राईवेट विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही है। न चाहते हुए भी अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए विवश हैं।
मुख्य मार्ग के किनारे स्थित विद्यालय के अध्यापक कोहरे को देखते हुए विद्यालय समय पर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए स्वयं सड़क किनारे खड़े हो एक एक कर सड़क पार करा रहे हैं। नगर पंचायत रेवती की तरफ से बस स्टैंड, सीएचसी ,थाना, बड़ी बाजार,बीज गोदाम आदि मुख्य तिराहों पर अलाव जलाया जा रहा है।
पुनीत केशरी


No comments