प्रधान लिपिक की दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन, शोक की लहर
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बा चान्दुपाकड वार्ड नंबर एक निवासी शैलेश कुमार सिंह 54 वर्ष का निधन बलिया रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार के दिन करीब 9:00 सियालदह ट्रेन का इंतजार करते समय दिल का दौरा पड़ने के कारण हो गई। वह महात्मा गांधी इंटर कॉलेज दलन छपरा में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे ।प्रतिदिन की भांति वह अपने अन्य साथियों के साथ सियालदह ट्रेन से विद्यालय जाते थे ।उस समय भी वह साथियों के साथ विद्यालय जा रहे थे कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके साथी उन्हें उठाकर जिला अस्पताल बलिया ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया।शव मनियर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटना की सूचना पाकर दिल्ली पढ़ रहे उनके पुत्र शिवम कुमार सिंह उम्र करीब 21 वर्ष एवं सुंदरम कुमार सिंह उम्र करीब 20 वर्ष एवं लखनऊ में रह रहे पुत्री कुमारी मोनी उम्र करीब 24 वर्ष एवं कुमारी रोशनी उम्र करीब 22 वर्ष तथा उनकी पत्नी पूनम सिंह मनियर पहुंचे ।इन लोगों का रो रो कर बुरा हाल है । इनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को अंत्येष्टि स्थल परशुराम स्थान के पीछे किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र शिवम कुमार सिंह ने दिया ।गांव पर रह रहे उनके चचेरे भाई सत्यदेव सिंह ने बताया कि शैलेश सिंह व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। उनके निधन से पूरे परिवार को गहरी क्षति पहुंची है। सांत्वना देने वालों में पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह, संकल्प सिंह, अवकाश प्राप्त अध्यापक अमर सिंह, विक्रमादित्य सिंह, सुनील कुमार उपाध्याय उर्फ चुल्ली बाबा, भाजपा नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, सोनू सिंह, वीरेंद्र सिंह, युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी सहित डीआईओएस कार्यालय के बाबू एवं उनके साथ के सहकर्मी मौजूद रहे।
मनु तिवारी


No comments