पत्नी के मायके से ससुराल न आने से आहत युवक ने पत्नी के दुपट्टे से फांसी लगाकर किया आत्महत्या
मनियर, बलिया । पत्नी के मायके से ससुराल न आने से आहत थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी राजकुमार गोड़ 30 वर्ष उर्फ मोला ने पत्नी के दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा लगाकर बुधवार कि देर शाम आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देखा और उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।शव को लेकर परिजन घर पहुंचे एवं घटना की सूचना मनियर पुलिस को दी । रात करीब 12:00 बजे पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच की मृतक युवक के विषय में परिजनों का कहना है कि उसकी शादी करीब 5 वर्ष पूर्व लोहटा निवासी स्वर्गीय प्रेमचंद गोंड़ के पुत्री रिंकी देवी के साथ हुई थी। उसका करीब 11 माह का एक लड़का ऋषभ भी है।कथित आरोप है कि मृतक नशे का सेवन करता था जिसकी वजह से पत्नी ससुराल नहीं आ रही थी। वह कभी-कभी ससुराल आती भी थी तो उसके मायके पक्ष ससुराल पक्ष वालों से मारपीट झगड़ा करके उसे लेकर चले जाते थे। मृतक भी जब ससुराल पत्नी की विदाई करने जाता था तो उससे मारपीट एवं झगड़ा होता था। घटना के दिन भी युवक मनियर थाने पर पत्नी की विदाई कराने की गुहार लेकर गया था।पत्नी ससुराल आने से साफ मना कर दिया बताया जाता है कि पति की मौत की खबर सुनकर गुरुवार की सुबह अपने पुत्र के साथ मृतक की पत्नी ससुराल पहुंची और दहाड़े मार कर रोने लगी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक का कहना है कि मनियर थाने के सिपाही ने उसकी पत्नी से फोन पर बात कराई तो उसकी पत्नी ने ससुराल आने से साफ मना कर दिया और कहा कि जब तक वह दारु पीना नहीं छोड़गा तब तक हम घर नहीं लौट कर आएंगे। पत्नी की इस जवाब से आहत युवक घर पहुंचा और घर में घुसकर पंखे की हुक से पत्नी के दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। मृतक राजकुमार के मौत की सूचना के बाद भी पत्नी बुधवार को ससुराल नहीं आई। परिजनों का कहना है कि वह कही कि मर गया तो मर गया। मैं अब वहां नहीं आऊंगी। मृतक राजकुमार की माता निर्मला देवी एवं बहन सोनमती व प्रिया का रो रो कर बुरा हाल है । मृतक का छोटा भाई धर्मेंद्र गोंड़ उर्फ गुल्ली कहीं बाहर प्राइवेट नौकरी करता है। घटना की सूचना पाकर वह भी गांव आने के लिए ट्रेन पकड़ लिया है।
मनु तिवारी




No comments