Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बीएसएस के तत्वाधान में परशुराम नगर में भव्य तरीके से मनाया गया तुलसी पूजन



गड़वार(बलिया) ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में गुरुवार को कस्बा स्थित परशुराम नगर में बीएसएस के आजमगढ़ मंडल मीडिया प्रभारी धनेश पाण्डेय के आवास पर मां तुलसी का भव्य तरीके से पूजन-अर्चन एवं आरती का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि तुलसी को एक पौधा ही नही बल्कि भारतीय एवं सनातन संस्कृति में मां के बराबर दर्जा प्राप्त है। तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है,और भगवान के भोग में सबसे पहले तुलसी-दल का ही प्रयोग किया जाता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार मां तुलसी का पौधा जिस स्थान पर होता है वहां से नकारात्मक शक्तियां स्वयं समाप्त हो जाती है और वह स्थान सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है इसलिए प्राचीन समय से लेकर के आज तक हर घर के आंगन में मां तुलसी का पौधा लगाने की परंपरा चली आ रही है, और आम जनमानस के द्वारा उनका पूजन किया जाता है।मौके पर प्रदेश सचिव ओमप्रकाश पांडेय,राहुल उपाध्याय,सरोज दुबे,मनीष दुबे, सुधीर चौबे,सत्येंद्र पांडेय,पंकज उपाध्याय,रत्नाकर दुबे,अरुण कुमार ओझा,रामजी चौबे,विष्णु कुमार मिश्र,संजय मिश्रा, सत्यप्रकाश ओझा, जितेंद्र तिवारी,गुड्डू तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक धनेश पांडेय ने सबका आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments