समाजसेवी ने गड़वार में सार्वजनिक स्थानों पर जलवाया अलाव
गड़वार(बलिया) क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर रखा है।ऐसे समय में जहां अभी तक सरकारी तौर पर राहत के इंतजाम नहीं है।वहीं गड़वार ग्राम में मानवता की एक प्रेणादायक मिसाल सामने आई है।समाजसेवी मुन्ना चौरसिया द्वारा अपने निजी खर्च से गड़वार कस्बे के विभिन्न स्थानों पर लकड़ी गिरवाकर अलाव जलवाया गया।समाजसेवी मुन्ना चौरसिया ने थाना चौराहा,गड़वार-रतसर मार्ग,बाजार,त्रिकालपुर मोड़,सब्जी मंडी सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लकड़ियां गिरवाकर अलाव जलवाया।इनकी इस पहल से स्थानीय लोगों, राहगीरों ,दुकानदारों व जरूरतमंद लोगों को भीसड़ ठंड से बचाव में मदद मिली है।ग्रामीणों ने समाजसेवी मुन्ना चौरसिया के इस नेक कार्य की सराहना की है।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments