Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधिवक्ता दिवस व संविधान दिवस पर आयोजित किया कार्यक्रम

  


बलिया। अधिवक्ता परिषद बलिया इकाई द्वारा अधिवक्ता दिवस एवं संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को जिला न्यायालय के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। न्याय व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भूमिका, दायित्व और संवैधानिक मूल्यों पर केंद्रित इस कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्ता समाज की प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं।


कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राजेंद्र प्रसाद और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद लोक गायिका वैष्णवी ने वंदे मातरम् प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद के पूर्व जिला मंत्री अजय राय और आउटरीच मंत्री सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मंच पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ वरिष्ठ अधिवक्ता जय प्रकाश सिंह, एल्डर्स कमेटी प्रभारी मणिंद्रनाथ राय, अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष सुनील राय तथा रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं परिषद के संरक्षक विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।


मुख्य अतिथि का संबोधन


जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार झा ने संविधान दिवस के महत्व और न्याय व्यवस्था में अधिवक्ताओं की अनिवार्य भूमिका पर विस्तार से विचार रखे। उन्होंने कहा कि संविधान केवल दस्तावेज नहीं, बल्कि नागरिकों की आकांक्षाओं का संरक्षक है। अधिवक्ता दिवस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अधिवक्ता अदालत और जनता के बीच विश्वास की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं और न्याय की प्रक्रिया अधिवक्ताओं की निष्ठा व तैयारी पर टिकी होती है। उन्होंने युवा अधिवक्ताओं से सतत अध्ययन और संवेदनशीलता अपनाने की अपील की।


अपर जनपद न्यायाधीश-प्रथम पुनीत गुप्ता ने न्यायिक प्रणाली में अधिवक्ताओं की जिम्मेदारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि न्याय की गुणवत्ता अधिवक्ताओं की तैयारी और उत्तरदायित्व पर निर्भर करती है।


पूर्व अध्यक्ष सिविल बार एसोसिएशन अवधेश राय ने अधिवक्ताओं को न्याय और सत्य की आवाज़ बताया। प्रदीप कौशिक ने युवा अधिवक्ताओं को धैर्य, अध्ययन और विश्लेषण क्षमता विकसित करने की सलाह दी।

डॉ. राकेश सिंह (जिला प्रमुख, स्वाध्याय मंडल) ने अधिवक्ता परिषद की वैचारिक भूमिका और सामाजिक योगदान पर अपने विचार रखे।


इस दौरान वक्ताओं ने अधिवक्ता पेशे की चुनौतियों, न्यायिक उत्तरदायित्व, मानवाधिकारों की रक्षा और संवैधानिक कर्तव्यों पर जोर दिया।


अन्य गतिविधियां व आभार


कार्यक्रम के दौरान न्यायाधिकारियों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों और वादकारियों की जिला अस्पताल की टीम द्वारा रक्त जांच भी की गई।

अंत में परिषद संरक्षक एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों और अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।


कार्यक्रम में अपर जनपद न्यायाधीश पाक्सो प्रथमकांत, विशेष न्यायाधीश रामकृपाल, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी अदालत प्रमोद कुमार गंगवार, सिविल जज (जू.डि.) स्निग्धा प्रधान, सुरभि सिंह सहित सभी न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।

परिषद के महामंत्री सावन ठाकुर, अजय तिवारी, पियुष सिंह, कन्हैया तिवारी, विजय शंकर पांडेय, विनोद भारद्वाज, सुशील श्रीवास्तव, डॉ. संतोष तिवारी, महिला प्रमुख शशि प्रभा पांडेय, रानी सिंह, सुजाता शर्मा, कीर्ति श्रीवास्तव, शिल्पी, खुशबू, पिंकी तिवारी, आनंदी, बबिता, संगमलता, आकांक्षा सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।


By Dhiraj Singh

---


No comments