बच्चों को खेल सामग्री वितरित कर और मिठाई खिलाकर रतसर इंटर कॉलेज के प्रबंधक का मनाया गया जन्मदिन
रतसर (बलिया)। रतसर इंटर कॉलेज एवं कल्चुरी संस्कृत विद्यालय के प्रबंधक मुक्तानंद सिंह उर्फ अतुल सिंह का जन्मदिन बुधवार को इंटर कॉलेज परिसर में बच्चों के बीच धूमधाम से मनाया गया। अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी ने इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्रों को खेल सामग्री वितरित की और बच्चों को मिठाई खिलाकर समारोह को खास बना दिया।
सोसाइटी की ओर से छात्रों को जर्सी, क्रिकेट किट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, जेवलिन, कैरम बोर्ड, शतरंज, बैडमिंटन किट, डिस्कस थ्रो सहित विभिन्न खेलों के उपकरण प्रदान किए गए। आयोजकों का कहना था कि बच्चों को खेल के क्षेत्र में प्रोत्साहित कर उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना ही इसका उद्देश्य है।
कार्यक्रम में रतसर कला की पूर्व प्रधान स्मृति सिंह, अक्सा फाउंडेशन की सचिव दीप्ति सिंह, भानु प्रकाश सिंह, लोकेश पांडेय, राजेश चौरसिया, दयाशंकर पाठक समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए।
रिपोर्ट : डी. पाण्डेय
---


No comments