सीएचसी में विशेष टीका उत्सव कार्यक्रम शुरू, शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को लगेगा टीका
रतसर (बलिया)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को विशेष टीका उत्सव अभियान की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष अजय राजभर ने फीता काटकर की।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राकिफ अख्तर ने बताया कि अभियान का लक्ष्य शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाना है, ताकि कोई भी बच्चा छूट न पाए। उन्होंने बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश पहले टीकाकरण से वंचित रह गए थे, उन्हें भी इस बार शामिल किया जा रहा है।
औपचारिक उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य टीमों ने केंद्र पर पहुंचे बच्चों, किशोर-किशोरियों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण शुरू किया। अध्यक्ष अजय राजभर ने लोगों से अपील की कि दिसंबर माह में चल रहे इस विशेष अभियान में अधिक से अधिक भाग लेकर अपने परिवार को बीमारियों से बचाएं।
बताया गया कि अभियान की निगरानी के लिए ब्लॉक में कुल 27 टीमें और 6 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
कार्यक्रम में डॉ. अमित वर्मा, बीपीएम आशुतोष सिंह, बीसीपीएम अनिल कुमार, आईओ सत्येंद्र पांडेय और एएनएम आशा देवी मौजूद रहीं।
रिपोर्ट : डी. पाण्डेय
---


No comments