Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिवम हत्याकांड का आरोपी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार

 


गड़वार (बलिया)। शिवम वर्मा हत्याकांड के आरोपी को फेफना पुलिस ने आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग पर मंगलवार की रात करीब 10:17 बजे हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो आरोपी के बाएं पैर में जा लगी। वहीं आरोपी के पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक पालिथीन में घटना के वक्त अभियुक्त के द्वारा पहने हुए किचड़ लगे कपड़े बरामद किया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम व पता प्रतीक वर्मा पुत्र शम्भू वर्मा निवासी आमडारी थाना फेफना जनपद बलिया बताया। पूछताछ में घायल बदमाश द्वारा बताया गया कि दिनांक 30 नवंबर 2025 की शाम 06.30 बजे मोहल्ले के शत्रुधन वर्मा से तंज कसने का बदला लेने के लिए शत्रुधन वर्मा के 10 वर्षीय भतीजे शिवम वर्मा उर्फ यशवंत को बहला फुसलाकर खेत में ले जाकर गड़ही के पानी में डूबा कर हत्या किया। इसके बाद लाश को बोरे में रखकर छिपाने की घटना कारित की थी। इस बात अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने बताया कि शिवम वर्मा की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाकर गिरफ्तार किया। वहीं उसके पास से एक तमंचा,दो कारतूस के साथ ही पालीथीन में कीचड़ युक्त कपड़ा बरामद किया गया। घायल बदमाश का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments