अवैध अपमिश्रित शराब के विरुद्ध मनियर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
मनियर, बलिया।मनियर पुलिस ने अवैध अपमिश्रित शराब निष्कर्षण से संबंधित एक बांछित अभियुक्त को व गिरफ्तार कर न्यायालय चालान भेज दिया ।पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब मादक पदार्थों के निष्कर्षण/ बिक्री करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी मनियर कौशल कुमार पाठक व उनके टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 232/ 25 धारा 60,64, उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम व 274 275 बी एन एस से संबंधित वांछित अभियुक्त प्रमोद चौहान पुत्र महंगू चौहान निवासी पिंडारी थाना मनियर जनपद बलिया को बुधवार को घर से 9:05 पर पुलिस हिरासत में लिया एवं विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान बलिया भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक वंश राज सिंह ,हेड कांस्टेबल श्याम दुलार यादव रहे।
मनु तिवारी


No comments