Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गुम हुए 10 मोबाइल खोजकर पुलिस ने किया वापस



गड़वार(बलिया) स्थानीय थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खोए हुए 10 मोबाइल को खोजकर पुलिस ने उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया। बुधवार को स्थानीय थाने पर बुलाकर लोगों को उनका मोबाइल सौंपा गया। गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। पुलिस अधीक्षक डा०ओमवीर सिंह के निर्देश व थानाध्यक्ष हितेश कुमार के कुशल नेतृत्व में स्थानीय थाने पर सीईआइआर पोर्टल के माध्यम से गुमशुदा मोबाइलों को थाना क्षेत्र/जनपद के विभिन्न स्थानों 10 अदद गुम मोबाइल फोन जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 35 हजार रुपए बरामद कर पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द किया गया। बरामद करने वाली टीम में क.आ.भीम प्रजापति (सीसीटीएनएस),मु.आ.राजेन्द्र यादव, कां.लवकुश गुप्ता, कां.विवेक कुमार यादव व कां.अजीत यादव शामिल रहे।

रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments