खेत में पगडंडी के रास्ते पर कांट बिछाने को लेकर लाठी डंडे से जमकर हुई मारपीट की घटना में दो पक्षों से एक दर्जन से अधिक महिला व पुरूष घायल
रेवती (बलिया) क्षेत्र के शिरीछपरा छेड़ी गांव के पासवान बस्ती में रविवार की सुबह 10 बजे खेत में जाल का घेरा बनाने तथा पगडंडी के रास्ते पर बबूल का कांट बिछाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में एक दर्जन से अधिक महिला व पुरुष घायल हो गए।
रविवार की सुबह पासवान बस्ती के एक पक्ष के राजेश पासवान बोये गए आलू के खेत को जानवर से सुरक्षा के वास्ते जाल से घेर रहे थे तथा खेत से सटे पगडंडी - रास्ते पर बबलू का कांट रख रहे थे। दूसरे पक्ष के विरेश पासवान ने पगडंडी पर कांट रखने पर आपत्ति किया। उक्त बात को लेकर कहासुनी व गाली गलौज के बाद जमकर लाठी डंडा के साथ ईट पत्थर चलने से एक पक्ष से राजेश पासवान 38, भोला पासवान 50, अभिषेक 16, सुदर्शन 70, अखिलेश 35,बसंती देवी 45, चंद्रावती देवी 36 तथा दूसरे पक्ष से विरेश पासवान 38,सुरेश पासवान 40, मंदीपा कुमारी 17, पूनम देवी 37,रिक्कू देवी 35, सुकल्पती देवी 50 घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल दोनों पक्षों से 9 लोगों को क्रमश: राजेश पासवान,भोला पासवान, अभिषेक, सुंदरवन, अखिलेश, सुरेश, विरेश, मंदीपा व पूजन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना के उपनिरिक्षक झुना सिंह मौके पर पहुंचे तथा सभी घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया। थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुनीत केशरी


No comments