क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में चितबड़ागांव की टीम ने चेरुईयां को 90 रनों से किया पराजित
गड़वार(बलिया) क्षेत्र के बलेसरा स्थित खेल मैदान में श्री श्री 1008 श्री खड़ेश्वरी बाबा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नंबर 38 कृष्ण कुमार ऊर्फ मुन्ना सिंह ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने का सुझाव दिया। कृष्ण कुमार ने कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल नही,बल्कि अनुशासन,टीम भावना,कड़ी मेहनत और खेल भावना का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं इन मूल्यों के समर्थक रहे हैं और युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करते है। मैच की शुरुआत चितबड़ागांव की टीम और चेरूईयां के बीच हुआ। सर्व प्रथम टास जीतकर चेरूईयां की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। मैदान में उतरी चितबड़ागांव गांव की टीम ने 10 ओवर में 170 रन बनाकर चेरुईयां टीम के सामने विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में उतरी चेरूईयां की टीम ने 10 ओवर में केवल 80 रन बनाकर सिमट गई। 90 रनों के भारी अंतर से चितबड़ागांव की टीम विजयी रही। रेफरी की भूमिका में राहुल सिंह और प्रमोद कुमार रहे। इस मौके पर प्रमोद कुमार,इंद्रजीत कुमार,इन्द्रेश कुमार,रजनीकांत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल राम सहित दर्शकों की काफी भीड़ देखने को मिली।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments