Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सीताराम मथुरा दास कालेज चिलकहर के प्रांगण में हुआ हिंदू महा सम्मेलन का आयोजन

 


गड़वार(बलिया) क्षेत्र के सीताराम मथुरा दास महाविद्यालय चिलकहर के प्रांगण में हिंदू महा सम्मेलन का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हथियाराम मठ के महंत भवानी नंदन यति जी महाराज रहे। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्रीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इसके पूर्व मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मंच पर पहुंचे। इस दौरान विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर महाराज जी का स्वागत किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भवानी नंदन यति जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रगान जब मैं गाता हूं तो मुझे इसमें अधूरापन समझ में आता है। क्योंकि जब सिन्धु पाकिस्तान में और बंग बांग्लादेश में चला गया तो हमारे सामने दो ही रास्ते है या तो हम राष्ट्रगान गाना बन्द कर दें या फिर सिंधु और बांग्लादेश को वापस लाने का कार्य करें। हिन्दू शब्द का अर्थ है कि भावनाओं से जो हमेशा दूर है। पूरी दुनिया का भला चाहने वाला तथा सनातन धर्म को मानता हो। उन्होंने बताया कि विवेकानंद जी ने कहा था कि गर्व से कहो हम हिन्दू है तब मैने संघ के पुजारियों से पूछा तो संघ के पुजारियों ने बताया कि जो भी मुसलमान हमारे देश में रहता है वह सभी हिन्दू है तभी इस देश का नाम हिन्दुस्तान है। इस अवसर पर महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरि, करुणेश सिंह,भगवान सिंह, राजू सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments