थाना गड़वार साइबर टीम ने 90 हजार रुपए की ठगी का पैसा पीड़ित को वापस कराया
गड़वार(बलिया) गड़वार पुलिस को साइबर ठगी का शिकार हुए व्यक्ति को उसकी पूरी धनराशि वापस दिलाने में सफलता मिली है।स्थानीय थाना क्षेत्र के बाराबाँध गांव निवासी भूपेन्द्र कुमार यादव पुत्र देवमुनी यादव के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से बीते 18 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से कुल नब्बे हजार रुपये निकाल लिए गए थे। घटना की जानकारी होते ही पीड़ित ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई तथा थाना गड़वार पहुंचकर भी लिखित शिकायत दी थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा तत्काल विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई। साइबर सेल एवं थाना स्तर पर की गई सतर्कता और त्वरित प्रयासों के परिणामस्वरूप ठगी की गई धनराशि को समय रहते होल्ड कराया गया।
मा०न्यायालय के आदेश के क्रम में मंगलवार को पीड़ित भूपेन्द्र कुमार यादव के खाते में संपूर्ण नब्बे हजार रुपये वापस करा दिए गए। अपनी रकम वापस पाकर पीड़ित ने बलिया पुलिस एवं थाना गड़वार पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस की कार्रवाई टीम में गड़वार थानाध्यक्ष हितेश कुमार,साइबर प्रभारी उप निरीक्षक अब्दुल हफीज,हेड कां.भीम कुमार, आरक्षी विवेक कुमार,अजीत कुमार,लवकुश गुप्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट: डी.पाण्डेय


No comments