हौसला बुलंद चोरों ने एक ही रात में कुरेजी चट्टी पर दो दुकानों में की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
गड़वार(बलिया) थाना क्षेत्र के कुरेजी चट्टी पर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया।कुरेजी चट्टी पर मोनू चौरसिया की किराना दुकान और मनीष की हार्डवेयर की दुकान है। अज्ञात चोर मंगलवार की रात दुकान का रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे और दोनों दुकानों से हजारों रुपए नगदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। बुधवार सुबह दुकान खोलने पर दुकानदारों को चोरी की जानकारी हुई,जिसके बाद दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक जांच पड़ताल की।इस घटना से दुकानदारों में दहशत है। थानाध्यक्ष हितेश कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments