Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रामचरित मानस पाठ व वृंदावन वासी सन्त स्वामी सर्वदानंद जी महाराज के अमृत वाणी से प्रवचन का हुआ शुभारंभ




बलिया : बुढ़वा शिव मंदिर परिसर बैरिया में रामचरित मानस पाठ का आयोजन शनिवार को सुबह 8 बजे से हुआ वही दोपहर 2 बजे से प्रवचन शुरू हुआ। वृंदावन वासी सन्त स्वामी सर्वदानंद जी महाराज के अमृत वाणी से इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व सीबी मिश्र, विनोद गुप्ता, बड़क गिरी, रामबहादुर सिंह आदि गणमान्य लोगों ने अंगवस्त्रम व पुष्पों के हार से महाराज जी का स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजक व संयोजक शिवराज एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंधक डॉ पीयूष मिश्र ने बताया कि लगातार 59वें वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है इसमें ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं से भाग लेने का आग्रह करते हुए पूण्य का भागी बनने का आग्रह किया।



By- Dhiraj Singh

No comments