मामले आए तीन ,एक का हुआ निस्तारण
रेवती (बलिया) शनिवार को स्थानीय थाना में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस पर जमीन व आपसी विवाद संबोधित तीन मामले आए। जिसमें एक का निस्तारण किया गया तथा शेष के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व टीम गठित कर मौके पर भेजी गई।
पहला मामला उर्मिला देवी निवासी गांव छपरा सारिव व राजा चौधरी निवासी कस्बा रेवती के बीच पट्टे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसका दोनों पक्ष की सहमति से समाधान कर दिया गया।
दूसरा मामला हरिहा कला गांव में सोमारू चौहान व कन्हैया तुरहा के बीच सार्वजनिक नाली में पानी बहाल से संबंधित था , तीसरा मामला दिघार गांव निवासी शिवबली चौधरी व देवेंद्र चौधरी के बीच मारपीट से सम्बंधित रहा।
पुनीत केशरी


No comments