हिन्दू जागरण सम्मेलन के लिए रेवती में निकली बाईक रैली
रेवती (बलिया) हिन्दू संगठनों द्वारा नगर में रविवार को प्रस्तावित हिन्दू जागरण सम्मेलन के समर्थन में शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड से भोला ओझा, सीता राम व वेद प्रकाश तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में बाईक रैली निकाली गई।
रैली को जितेन्द्र पांडेय ने झंडी दिखाकर रवाना किया। थाना, मठिया बाजार, बीज गोदाम, उत्तर टोला, दुर्गा स्थान, पुल पर, बिचलागढ, रामलीला मैदान, मल्लाह टोला, सेनानी पथ के रास्ते पुनः बस स्टैंड पहुंच कर रैली संपन्न हुई। रैली में शामिल युवा भारत माता की जय व वंदे मातरम का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। रैली में मुख्य रूप से राकेश पांडेय, शान्तिल गुप्ता, मुकेश पांण्डेय, धनंजय केशरी, मुकेश कसेरा, कौशल तुरहा आदि लोग शामिल रहे।
पुनीत केशरी


No comments