Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोरखपुर महाप्रबंधक के क्रासिंग स्टेशन की स्वीकृति के तीन माह बाद भी नही शुरू हुआ यात्री सुविधा विस्तार कार्य

 


 

 रेवती (बलिया)  रेल प्रशासन द्वारा हाल्ट घोषित रेवती रेलवे स्टेशन को तीन वर्ष बाद पुनः क्रासिंग रेलवे स्टेशन घोषित किया गया। बावजूद यात्री सुविधा विस्तार कार्य शुरू नहीं होने से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बलिया सांसद सनातन पांडेय व सलेमपुर रामाशंकर विद्यार्थी द्वारा संसद सत्र से लगाए रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष से अलग अलग मांग पत्र देकर आजादी से पूर्व स्थापित रेवती को पुनः पहले की भांति स्टेशन बहाल करने की मांग की गई थी। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर द्वारा सांसद रामाशंकर विद्यार्थी को 9 अक्टूबर 2025 को प्रेषित पत्र में कहा गया कि रेवती को हाल्ट से क्रासिंग स्टेशन की स्वीकृति प्रदान की गई है। शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 

बीते सोमवार डीआरएम वाराणसी आशीष जैन ने रेल यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा, संरक्षित रेल परिचालन के क्रम में औड़िहार छपरा रेल खंड का जायजा लिया गया। 

छपरा बलिया रेलखंड पर बांसडीह, सहतवार व बकुल्हा रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं के सन्दर्भ में जानकारी ली गई। डीआरएम वाराणसी के दौरे की जानकारी मिलने पर स्टेशन बहाल करो संघर्ष समिति के संयोजक ओम् प्रकाश कुंवर सहित व्यापार मंडल के सदस्य रेवती रेलवे स्टेशन पर डीआरएम के इन्तजार में खड़े रहे किन्तु सैलून रेवती स्टेशन पर बिना रूके आगे बकुल्हा के लिए निकल गई। स्टेशन पर यात्री सुविधा कार्य शुरू होने के संबंध में ज्ञापन लेकर स्टेशन पहुंचे लोग मायूस होकर यह गए।



पुनीत केशरी

No comments