पुलिस ने एक रायफल व चार नाजायज तमंचा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
गड़वार(बलिया) थाना गड़वार पुलिस को दो अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।पुलिस ने इनके पास से अवैध रायफल व तमंचा भी बरामद किया है। थाना प्रभारी हितेश कुमार एवं उप निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में रविवार की रात को पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नया पंचायत भवन रतसर पुलिया के पास एक महिन्द्रा एक्सयूवी को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।पकड़े गए तस्करों की पहचान विश्वरूप कुमार सिंह उर्फ बिकाऊ सिंह एवं चंदन सिंह दोनों निवासी संठी थाना रघुनाथपुर जनपद सिवान, बिहार के रूप में हुई। पुलिस ने उनके कब्जे व वाहन से एक अदद रायफल.315 बोर तथा चार अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर बरामद किए। बरामदगी के बाद उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के अंतर्गत सीज कर दिया गया।
इस मामले में मु.अ.सं.10/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी रतसर पवन कुमार, कां.अमरजीत चौधरी,जितेन्द्र चौरसिया,इमरान, अशोक कुमार, विशाल यादव शामिल रहे।
रिपोर्ट : डी.पाण्डेय


No comments