Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पर्यावरण संरक्षण को छात्रों ने किया 251 पौधों का रोपण



सुखपुरा(बलिया) । इंटर कॉलेज सुखपुरा के प्रांगण में गुरुवार को प्रबंधक दिनेश चन्द सिंह व प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह के मौजूदगी में प्रबंध समिति के सदस्य गणों,अध्यापकों,कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने सामुहिक रूप से पर्यावरण संतुलित रखने के लिये महोगनी के 251पौधों का रोपण किया।इसके पूर्व छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक दिनेश चंद्र सिंह ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना मानव का जीवन अधूरा है।पौधे हमें नित्य ऊर्जा प्रदान करते हैं।

इस मौके पर पौधरोपण करने,उसे संरक्षित व संबर्धित करने हेतु छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाया गया।इसी क्रम में छात्र छात्राओं से उनके द्वारा रोपित पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।इसी के साथ समस्त अध्यापकों, कर्मचारियों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को भी अपने अपने दरवाजे पर कम से कम एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने की सलाह दी गई।पूर्व प्रधानाचार्य विजय शंकर सिंह,राधामोहन  सिंह,आजाद सिंह,डा रमाशंकर वर्मा,शिवकुमार सिंह,अनिल श्रीवास्तव,लालबचन राम,हवलदार राम,अरुण यादव,रमेश जी,रामायण यादव आदि उपस्थित रहे।



 रिपोर्ट डॉक्टर विनय कुमार सिंह

1 comment:

  1. शुध हवा के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है सर बहुत ही सराहनीय कार्य.।

    ReplyDelete