संदिग्धावस्था में अधेड़ की मौत
दोकटी (बलिया )। लालगंज बाजार स्थित देशी शराब के दुकान के बगल में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थित में रविवार की मौत हो गई। सूचना पर परिजन शव को उठा घर ले गए।
बता दें कि मुरारपट्टी निवासी सुरेन्द्र राम( 50)रविवार के दिन करीब दो बजे से ही देशी शराब के सरकारी दुकान के बगल में सोया था। शाम को जब लोग बाजार आये तो लोगों ने संदिग्ध परिस्थिति में उसे मृत पाया।जिसकी सूचना लोगों ने परिजनों को दी। लोगों की माने तो सुरेन्द्र राम मोदक खाने व शराब पीने का आदि था। जिसको लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट विद्याभूषण चौबे
No comments