विद्युत स्पर्शाघात से झुलसा किसान, गंभीर
रेवती(बलिया)। थाना अंतर्गत रेल्वे स्टेशन से दखिन विसनपुरा मौजा में खेत से घास लेकर घर आ रहें एक ब्यक्ति बिजली के तार के करंट के स्पार्शाघात से घायल हो गया ।
नगर के वार्ड नं तीन निवासी बैजनाथ पाल (55 वर्ष) रविवार को दोपहर में बिसनपुरा मौजा स्थित अपने खेत से घास का बोझा सर पर रखकर घर आ रहें थें । पांच फुट की ऊंचाई पर लटके 11000 वितुत तार से घास में छू जाने से करंट का तेज झटका (स्पर्शाघात) से समीप के पानी लगे गड्ढे में गिर गये । आस पास के लोगों ने उन्हें सीएचसी पर भर्ती कराया । प्राथमिक उपचार उन्हें तत्काल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments