Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

'बिंदिया' के लिए युवाओं को लुभाने की हुई प्रशासन की पहल


बलिया। शुक्रवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय उद्यम समागम में उद्यमियों के साथ युवाओं को लुभाने के उद्देश्य से गुरुवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट/ एसडीएम रसड़ा विपिन कुमार जैन आईएएस ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों के अलावा स्काउट के छात्र भी प्रतिभाग किए। यह रैली टाउन हॉल से निकलकर चौक स्टेशन रोड होते हुए वापस टाउन हाल में आकर समाप्त हुई। 
उद्यमियों और शहर के व्यापारियों को आमंत्रित करने के लिए स्कूली छात्र विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिए हुए थे। रैली रवाना करने से पूर्व संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री जैन ने कहा कि इस उद्यम समागम में ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों और व्यापारी वर्ग की उपस्थिति सुनिश्चित कराना है। हमारा पूरा प्रयास है कि इस समागम के जरिए जिले की औद्योगिक विकास को एक नई दिशा दी जाए। उन्होंने इसमें युवाओं को भी खासतौर पर शामिल होने का अनुरोध किया है ताकि स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी ले सकें। इस अवसर पर उपायुक्त (उद्योग) राजीव कुमार पाठक, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिजात सिंह, अनुपम सिंह, व्यापारी संजीव कुमार डंपु, कला शिक्षक इफ्तिखार खान आदि मौजूद थे।

By-Ajit Ojha

No comments