Breaking News

Akhand Bharat

बोलेरो के धक्के से साइकिल सवार की मौत


रसड़ा(बलिया)। कोतवाली  थानाक्षेत्र के रसड़ा-मऊ मार्ग स्थित गढ़िया पावर हाऊस के पास सोमवार की अपरान्ह तेज़ रफ़्तार बोलेरो  की  चपेट में आने से घायल साइकिल सवार राजनारायण यादव उम्र 59वर्ष  निवासी कटहुरा थाना कोतवाली रसड़ा  की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया। बताते चलें कि  राजनारायण यादव  स्थानीय सन् फ्लावर पब्लिक स्कूल में चौकीदारी के पद पर रहते हुए स्कूल के बसों पर खलासी का काम करता था। वह स्कूल  से ही शाम को साइकिल से अपने घर जाने के लिए निकला  था। तभी अचानक इसी बीच मऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से राजनारायण  घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके का नाजाकत देख चालक बोलेरो लेकर भाग निकला। आसपास के लोगों की मदद से रसड़ा  सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने बाद मऊ जनपद के लिये रेफर कर दिया परिजनों ने मऊ में प्रकाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया  जहां उपचार के बाद देर रात  वाराणसी ले जाते वक्त रास्ते में राजनारायण का मौत हो गया ।        


रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments