Breaking News

Akhand Bharat

घायल बीईओ को शिक्षकों ने दी आर्थिक मदद



मनियर, बलिया। ब्लाक संसाधन केंद्र मनियर (बीआरसी) पर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सड़क हादसे में घायल बीईओ को उपचार के लिए आर्थिक मदद मुहैया कराने का निर्णय लिया गया। इसके तहत दुख में सहभागिता के लिए इलाज हेतु एक लाख ग्यारह हजार रूपये की धन राशि समुचित व बेहतर इलाज हेतु प्रदान किया गया। इस मौके पर शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मन्त्री सतीश चन्द वर्मा, कौशल सिंह, कमलेश्वर पांडेय, अनुपम राय, नियाज अहमद, दयाशंकर यादव, सुनील वर्मा, देवेन्द्र चौरसिया, लल्लन गुप्ता, संजय वर्मा, श्रीभगवान वर्मा सहित क्षेत्रीय अध्यापक मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि विगत 18 सितम्बर को गाजीपुर में सड़क दुर्घटना में क्षेत्रीय खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मनियर धर्मेंद्र कुमार घायल हो गए थे। जिनका इलाज ट्रामा सेन्टर वाराणसी में चल रहा है।

रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments