Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्यालय में हुआ जलजमाव कैसे पढ़ें नौनिहाल




# बेपरवाह हुए जिम्मेदार


रसड़ा(बलिया)। रसड़ा शिक्षा क्षेत्र  अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर परिसर में बारिश के पानी से भारी जल जमाव के कारण एक तरफ जहां पढाई प्रभावित हो रही है वहीं दूसरी तरफ विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस समस्या का अस्थायी समाधान नहीं निकालने जाने से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। इस विद्यालय में जल निकासी की व्यवस्था व कैम्पस में मिट्टी न भरे जाने से इस विद्यालय में इन दिनों कैम्पस के साथ कमरों में भी बरसात के कारण भारी पानी घुस जाने की वजह से बच्चों का पठन पाठन तो दूर उन्हें स्कूल आना भी मुश्किल हो गया है वहीं जो बच्चे किसी प्रकार से यहां पढ़ने आते भी हैं उनमें इस गंदे पानी के कारण संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका प्रबल होती जा रही है ऐसे में शिक्षा  विभाग के उच्चाधिकारियों के कार्यगुजारियों पर सवाल भी खड़ा कर रहा है।
 बताते चलें कि सबका साथ सबका विकास के तहत  यह गांव पिछले सत्र में निवर्तमान सांसद हरिनारायण राजभर द्वारा गोद लिया गया गांव था। जिसके तहत प्रधान द्वारा विद्यालय कैम्पस के उच्चीकरण व जल निकासी हेतु पक्का नाली का निर्माण कराने हेतु प्रस्ताव भी भेजा गया था। दूसरी तरफ विद्यालय के इस समस्या के समाधान हेतु  विद्यालय तंत्र के अलावा ग्रामीणों ने भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया था किंतु किसी भी प्रस्ताव पर अमल नहीं किए जाने से अभिभावकों में आक्रोश है। 

 रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments