Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक अक्टूबर के आंदोलन के लिए सपाइयों ने बनाई रणनीति



रसड़ा (बलिया) । रविवार को  समाजवादी पार्टी विधान सभा रसड़ा की बैठक स्थानीय डाक बंगले में हुई, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश के सभी तहसीलों पर एक अक्टूबर को आयोजित धरना-प्रदर्शन की सफलता के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में आम जनता पूरी तरह से त्रस्त है। एक तरफ जहां बिजली के बिलों में इजाफा कर गरीबों को जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है वहीं बेताहाशा महंगाई, बेरोजगारी, नित्य बढते अपराध आदि पर नियंत्रण पाने में केंद्र व प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फ्लाप साबित हो रही है।

 उन्होंने 1 अक्टूबर को रसड़ा तहसील में आयोजित विशाल धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि सरकार लोगों पर जबरन थोपे जा रहे महंगाई आदि को रोकने का कार्य नहीं करती है तो सपा इस आंदोलन को और व्यापक पैमाने पर धार देगी। पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर पांडेय  ने कहा कि जनता पर अनावश्यक रूप से जुल्म करने के बदले में यही जनता 2022 में भाजपा को उसको सत्ता से बेदखल कर देगी। इस बैठक में वीरेंद्र सिंह, कालिका यादव, श्रीभगवान उर्फ बंधु गोंड, रामश्रृंगार यादव, पवन यादव, विजय शंकर यादव, मनीष, लल्लन यादव, जयपाल यादवव, राजेंद्र शर्मा आदि ने भी धरना-प्रदर्शन की सफल बनाये जाने का आह्वान किया। अध्यक्षता विजयशंकर यादव व संचालन पुरूषोत्तम यादव ने किया। 


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments