Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तो यूं ही दर दर की ठोकरें खाते रहेंगे कटान पीड़ित !



रामगढ़, बलिया। विधान सभा के विभिन्न गांवो के 381 कटान पीड़ितो को सरकारी जमीन मे बसाने के लिए काफी दिनो से आन्दोलन हो रहा है। वही गांधी जयन्ती के अवसर पर आगामी दो अक्टूबर को इन्टक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने प्रशासन से पूरी तरह से गांधीगिरी करने का मन बना लिया है। और आवन्टित  ग्राम समाज की जमीन मे कटान पीड़ितो को कब्जा न मिलने से क्षुब्ध होकर अब मौजा चांददियर के सरकारी जमीन पर बसाने का निर्णय लिया है। जिसकी सूचना थाने से लेकर मुख्यमन्त्री लगायत दो दर्जन अधिकारियो को भेजा गया है।
बता दे इब्राहिमाबाद नौबरार,  उपरवार व नरायणगढ़ के 381 भूमिहिन कटान पीड़ित तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन पर पट्टा दिये जाने के बाद भी बस नही पा रहे है ।उक्त भूमि पर कब्जा पाने के लिए कई बार आन्दोलन किये लेकिन उन्हे कोई सफलता नही मिली। सारे प्रयास विफल हो जाने पर अब आवन्टित भूमि को छोड़कर दूसरे सरकारी जमीन पर अपने मन से मौजा चांददियर के गाटा संख्या 4309 ग में बसने का फैसला किया है। इस मुहिम के नेतृत्वकर्ता इन्टक जिलाध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि अभी अठगांवा के 800 कटान पीड़ित आवासीय पट्टा आवन्टन के इन्तजार मे है। जबकि 63 पट्टेधारको को राजनीतिक कारणो से उनका पट्टा खारिज किया गया है। लेकिन अब दो अक्टूबर को दूसरे सरकारी जमीन मे सारे कटान पीड़ितो की झुग्गी झोपड़ी लगवाई जायेगी। इसकी सूचना सभी उच्चाधिकारियो को दे दी गयी है।


रिपोर्ट रविन्द्र नाथ मिश्र

No comments