Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वार्षिकोत्सव में छात्रों ने बिखेरा जलवा, लूटी वाहवाही



सिकंदरपुर, बलिया। नगर के रहीलापाली में स्थित वंदना कोचिंग वेलफेयर सोसाइटी में 12वें वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नगर में स्थित यह शिक्षण संस्थान वास्तव में प्रशंसा के काबिल है। कहा कि हमारी सरकार आते ही इस शिक्षण संस्थान का उत्थान किया जाएगा। करण कि अखिलेश यादव ने शिक्षा को बढ़ावा दिया। अखिलेश यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में शैक्षिक संस्थाओं का उत्थान हुआ है। 
उन्होंने होनहारों के बीच लैपटॉप का वितरण किया। जिससे कि उनकी प्रतिभा सामने निखर कर आए। उन्होंने संस्था के छात्र-छात्राओं से कहा कि वादा करता हूं कि सरकार में आने के बाद कोचिंग को ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरान छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत, रिकॉर्डिंग डांस, प्रहसन आदि प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम बचन चौधरी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल, अनंत मिश्रा, अशोक रावत, भीषण चौधरी, फैजी अंसारी, चंद्रमा यादव, अब्दुल्लाह खान, रोहित वर्मा, इमरान अहमद, जितेश वर्मा, प्रिंस मोदनवाल, वीरा चौधरी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता सनोज कुमार गौतम व संचालन धनंजय मिश्रा ने किया।

By-SK Sharma

No comments