फिर फूंका ट्रांसफार्मर, चार वार्डों में छाया अंधेरा
रेवती (बलिया)। नगर के बीज गोदाम के समीप स्थित 400 के वी का टांसफार्मर गत मंगलवार को विश्वकर्मा पूजा के दिन जल गया । दो महिने के अंदर चौथी बार उक्त टांसफार्मर के जलने से नगर के वार्ड नं 5,6,7,10,13 की जनता एक बार पुनं अंधेरे में रहने के लिए विवश है । नगर के थाना के समीप स्थित टांसफार्मर से बाजार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति होती हैं । लो वोल्टेज व हमेशा टिप कर जाने से बिजली रहने का लाभ जनता को नही मिल पा रहा हैं । नगर की विद्युत आपूर्ति इस समय बद से बद्त्तर हो चुकी हैं ।
लोड के चलते विभिन्न वार्डों में टांसफार्मर जलना सामान्य बात हो गई । विद्युत उपभोक्ताओं का कहना हैं कि बीज गोदाम के समीप स्थित 400 के वी टांसफार्मर के बार बार जलने को देखते हुए उसके आस पास 200 के वी का एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाय तो लोड कम होने से उक्त टांसफार्मर की जलने की संभावना कम हो जायेगी । कुल मिलाकर देखा जाय तो रेवती में विद्युत आपूर्ति राम भरोसें चल रही हैं । भाजपा नेता बबलू पांडेय ने जिलाधिकारी बलिया व संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उक्त टांसफार्मर को अविलंब बदले जाने की मांग की हैं ।
रिपोर्ट अनिल केसरी
No comments