Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समरसता दिवस के रूप में मनाई गई ब्रह्मलीन अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि


चिलकहर (बलिया)। विश्व हिंदू महासंघ के तत्वावधान में डाकबंगला (अतिथि गृह ) नगरा में रविवार को गोरक्षपीठ के  ब्रम्हलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्य तिथि को समरसता दिवस के रुप मे मनाया गया जिसमे वक्ताओ ने अपना अपना वक्तव्य दिया। सबसे पहले अतिथियों ने महंत अवैद्यनाथ जी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर धूपोत्सव किया ।वहीं  महासंघ के जिलाध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने अपने विचार रखते हुये महंथ जी के कृतित्व पर प्रकाश डाला वहीं दो दर्जन कार्यकर्ताओं को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया।
 विश्व हिंदू महासंघ प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने संबोधन में कहा कि हिंदू महासंघ का गठन हिंदुत्व की रक्षा हेतु किया गया है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है । कहा कि कार्यकर्ताओं को आज अपने फर्ज व कर्तव्यों के प्रति सचेत रहने की जरुरत है व हर हिंदू को भाई मानते हुये उनके भलाई के कार्यो को करना है तब जाकर हम सही मायने मे हिंदू परिषद कहलाने के लायक बनेंगे। उन्होने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि जहां भी हिंदू सभा के  कार्यकर्ताओं का उत्पीडन हो वहां पूरी तन्मयता व मनोयोग के साथ लगकर उस व्यक्ति का सहयोग करने की जिम्मेदारी उठानी होगी व  उसके साथ खडा होकर उसकी मदद करने का कार्य करना होगा।  
आज विश्व हिंदू महासंघ पूरे देश मे योगी जी के नेतृत्व मे हिंदू समाज को जागृत करने व अग्रसर करने का कार्य कर रहा है। कहा कि भगवान श्रीराम ने अत्याचारी रावण का अंत किया था आज उसी तरह हर जिले व क्षेत्र मे रावणों की संख्या बढ रही  हैं जो देश विरोधी गतिविधियों मे संलिप्त हैं इनको मिटाना होगा।जो आतंकियों को पनाह दे रहे हैं। ऐसे रावणों का सर्वनाश करना ही विश्व हिंदू महासंघ का एक मात्र उद्देश्य है। कहा कि हिंदू चाहे किसी भी जाति बिरादरी के हों उनको साथ लेकर चलने की जरुरत है। यही वास्तविक सामाजिक समरसता होगी। कार्यक्रम में आशुतोष सिंह , कैलाश बिहारी सिंह, दीपक गुप्ता , प्रवीण सिंह , संजय जायसवाल , विनोद सिंह , संजीव , पवन , मंगल , सौरभ , रवि ओझा आदि शामिल रहे। अध्यक्षता शिवमंगल सिंह व संचालन विवेक सिंह ने किया। आभार प्रकट राहुल सिंह ने किया।

रिपोर्ट संजय पांडेय

No comments