Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुर्गा पूजा में बजाया डीजे तो होगा मुकदमा




गड़वार(बलिया)। थाने में गुरुवार की शाम को क्षेत्राधिकारी सदर अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई,जिसमें क्षेत्र के लोगों ने पूजा से संबंधित अपनी अपनी समस्याओ को रखा। जिसको सुनकर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आपकी समस्या का उचित निराकरण कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों से किसी भी प्रकार की ध्वनिविस्तारक यंत्र नहीं बजाने की अपील की। कहा कि माननीय हाइकोर्ट के आदेशानुसार डीजे आदि किसी धर्म की पूजा, शादी-ब्याह में पूर्ण प्रतिबंधित है। डीजे बजाने पर कोई भी व्यक्ति फ़ोटो खींचकर व्हाट्सप्प, ट्वीट, फेसबुक पर डाल सकता है, जिससे तुरंत डीजे बजाने वालों के ऊपर मुकदमा कायम हो जाएगा। मिलजुल कर सौहार्दपूर्वक आपस में त्यौहार मनाये। इस मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय, सब.इन शिवजी कुंवर, सब.इन अशोक मौर्य, सब.इन रामअवध सहित कई गांवों के लोग उपस्थित रहे।


 रिपोर्ट प्रशांत कुमार अंबुज

No comments