बलिया की बेटियों ने एथलीट प्रतियोगिता में बुलंद किया कामयाबी का झंडा
-जीता तीन मेडल, बढ़ाया जिले का मान-सनबीम के आंगन में हुई थी प्रशिक्षित
बलिया। कड़ी मेहनत और सतत प्रयास के बूते साधारण परिवार की तीन बेटियों ने आड़े आ रहे संसाधनों के अभाव को दरकिनार कर सीबीएसई कलस्टर-अ एथलीट्स प्रतियोगिता में तीन पदक जीत कर न सिर्फ जनपद समेत विद्यालय सनबीम स्कूल अगरसंडा का मान बढ़ाया है बल्कि यह भी साबित किया है कि मुश्किल नहीं है कुछ करने का ठान लिजिये...।बता दें कि कौशाम्बी जिले में आयोजित सीबीएसई कलस्टर-अ एथलीट्स प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल अगरसंडा की तीन छात्राओं क्रमशः अनन्या गुप्ता कक्षा-9, आंचल यादव कक्षा-10 और श्रोया पाठक ने भाग लिया था। विद्यालय के निदेशक डा.कुंवर अरूण सिंह ने बताया कि अनन्या और आंचल ने 100 मीटर की प्रतियोगिता मंे कास्य और रजत पदक तथा श्रोया पाठक ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा 200 मीटर की प्रतियोगिता में अनन्या ने कास्य पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने बतया कि प्रतियोगिता कौशाम्बी के डा. रिवजी स्कूल गु्रप ऑफ इंसिप्यूसन में आयोजित हुई थी।
गौरतलब है कि प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली तीनों बेटिया साधारण परिवार से तालुक रखती है। न इनको उचित माहौल ना कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण ही हुआ। इसके अलावा बलिया जैसे पिछड़े इलाके में बेटियों के इस तरह की तैयारी करने पर समाज के ताने अलग रहे। इतना ही नहीं प्रतियोगिता की तैयारी जरूरी पौष्टिक आहार, अनुपलब्धता भी इनके राह का कोड़ा नहीं बन पायी। हां अगर इन्हें कुछ नसीब हुआ तो वह महज सनबीम स्कूल द्वारा सीमित संसाधनों का लाभ, जहां इन्हें प्रतियोगिता के लिए निखारा गया। जिसके दम पर तीनों बेटियों ने गैर जनपद जाकर अपने दमखम का प्रदर्शन करके जिला समेत सनबीम का भी नाम रौशन किया।
By-Ajit Ojha
No comments