एसडीएम से मिला लेखपालों का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन
सिकंदरपुर, बलिया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की वेतन, भत्ते, प्रमोशन ,एसीपीपी व पेंशन विसंगति पदनाम परिवर्तन आदि मांगों को रखा। लेखपालों ने मांग किया है कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ द्वारा अपनी जायज मांगों के संबंध में माह जुलाई 2018 में प्रदेश स्तरीय आंदोलन किया गया था। लेखपाल संघ की मांगों के संबंध में मुख्य सचिव की बैठक जुलाई 2018 में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विचारोंप्रांत निर्णय लेते हुए एक माह में शासनादेश निर्गत कराने के निर्देश दिए गए थे। तत्पश्चात दो माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने के बाद पुनः मुख्य सचिव द्वारा 25 अक्टूबर 2018 को समीक्षा बैठक में तत्काल कार्यवाही के निर्देश संबंधित समस्त विभाग के अधिकारियों को दिया गया था, किंतु बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद कोई असर नहीं हो रहा है।
पुनः दिनांक 9 जुलाई 2019 को अपर मुख्य सचिव महोदय की अग्रेषित की गई मांग के बावजूद वित्त विभाग द्वारा लेखपाल संवर्ग की विशेष स्थितियों पर बिना विचार किए ही लेखपाल संघ की जायज मांगों पर भी आपत्ति लगा दी गई। इससे लेखपालों में शासन के प्रति अविश्वास व असंतोष उत्पन्न हो गया। जिसको लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष विजेंद्र कुमार राय, तहसील मंत्री पतरु राम, मनोज कुमार वर्मा, विनय प्रकाश यादव, राणा विक्रम सिंह, रघुबीर गुप्ता, पवन कुमार पांडेय, ईश्वर चंद पाठक, धर्मेंद्र यादव, लक्ष्मी कांत यादव, रविंदर यादव, चंद्रिका प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
By-SK Sharma
No comments