Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

घाघरा का रौद्र रूप देख सकते में निकटवर्ती गांवों के लोग



सहतवार ( बलिया)। दो दिनों में घाघरा के बढते रौद्र रुप को देखते हुए क्षेत्र के चाँदपुर ( पुरानी बस्ती), कोलकला बिन्दबस्ती, पुराना चितविसाँव, रामपुर नम्बरी आदि गाँव लोग सकते में है। बाढ के कहर से बचने के लिए लोग अभी से ठिकाने के तलाश में जुट गये है।
शुक्रवार के शाम को घाघरा 57-54 सेमी पर थी। जिसको देखते हुए एसडीएम बाँसडीह अन्नपुर्णागर्ग ने क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लेकर स्थिति पर बराबर ध्यान रखने का लेखपालों व अन्य कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिया। वहीं शनिवार की सुबह घाघरा 14 सेमी बढकर 57- 68 सेमी पर पहुँच कर टीएस बन्धा 57, 58, 59, 60 को छूने लगी है और बाढ प्रभावित गाँवो को घेरने लगी है। दो तीन दिनों में  तेजी से घाघरा के बढाव को देखते हुए बाढ प्रभावित क्षेत्र के लोग सकते में है।  क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर  ऐसे ही तेजी से पानी बढ़ता रहा तो दो दिनो में घाघरा खतरे का निशान पार कर जायेगी।

रिपोर्ट श्रीकांत चौबे

No comments