Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गिरा जलेबी का पेड़ तो यातायात के साथ बिजली की सप्लाई हुई ठप्प



रेवती (बलिया)। रेवती सहतवार मुख्य मार्ग पर विद्युत केद्र रेवती के समीप शनिवार को दिन में तेज हवा व वर्षा के बीच बनजलेबी का पेड़ गिरने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों मशक्कत के पश्चात यातायात सामान्य हुआ। पेड़ की ऊपरी डाल 11000 एलटी विद्युत तार पर गिरने से दिन भर विद्युत आपूर्ति भी ठप्प रही। 
बताते चले कि एनएच 31 बैरिया बलिया राज्य मार्ग पर दुबेछपरा के पास गंगा के दबाव के चलते बड़े वाहन बैरिया से रेवती सहतवार मार्ग के रास्ते आ जा रहें। बीच सड़क पर पेड़ गिरने से घंटों सड़क पर जाम लग गया। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मी द्वारा आस पास के लोगों की मदद से पेड़ की अगल बगल की डाली कटवा कर यायायात बहाल किया गया किन्तु 11000 एलटी लाईन के ऊपर गिरे पेड़ की डाल की छटाई नहीं होने से नगर की विद्युत आपूर्ति दिन भर ठप्प रही । संयोग से घटना के समय वाहन या किसी व्यक्ति के सड़क पर न होने से संभावित दुर्घटना टल गई ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

No comments