Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राहत एवं बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की दो टीमें



रामगढ़, बलिया। 11 वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की दो टीमें 06 नावों और 50 बचाव कर्मियों के साथ तहसील बैरिया दुबे छपरा में तैनात हैं टीमों के साथ गोताखोर , पैरा मेडिक्स  
टेकनीशियन, आदि डीप डाइविंग सेट , लाइफ ब्वॉय, लाइफ जैकेट,व  अन्य बचाव उपकरणों के साथ बाढ़ राहत बचाव कार्य में लगातार जुटी हुई है। गंगा नदी के किनारे बने रिंग बांध के टूटने के कारण बांध के नजदीक आसपास के गांवों दुबे छपरा, गोपालपुर, प्रसाद छपरा, उदयी छपरा, बुद्धन चक, दया छपरा, टैंगरही, मिस्र गिरी के मठिया, चिन्तामड़ी राय के ढोला व अन्य आसपास के गांवों में बहुत ज्यादा पानी भरने से लगभग  हजारों की आबादी जलमग्न हो गई है। एनडीआरएफ ने अपने आधुनिक संसाधनों का इस्तेमाल करते रिंग बांध के घेरे में जितने भी गांव हैं  एनडीआरएफ के द्वारा लाउडस्पीकर से घोषणा की जा रही है  कि लगातार गंगा नदी के पानी का स्तर बढ़ रहा है आप लोग  गांव छोड़कर  सुरक्षित स्थान पर निकलने की कोशिश करें ।अब तक  बाढ़ में फंसे  लगभग 500 से ज्यादा लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। जिसमें सबसे पहले प्राथमिकता बुजुर्गों, गर्भवती महिलाएं, और विकलांगों व बच्चों को दी जा रही है, इस ऑपरेशन के दौरान टीमों का संचालन निरीक्षक गोपी गुप्ता और उपनिरीक्षक विक्रम सिंह के द्वारा किया जा रहा है। अभी भी एनडीआरएफ की टीमें लगातार बाढ़ राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।


 रिपोर्ट रविंद्र नाथ मिश्र

No comments