संदिग्ध युवक को ग्रामीणों ने दबोचा
सिकन्दरपुर, बलिया । थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में आधी रात के बाद बाजार में एक संदिग्ध युवक को घूमते हुए देखकर एक महिला शोर मचाना शुरू कर दी, तब तक महिला की शोर सुनकर आसपास के घरों में सोए दर्जनों लोग आवाज की तरफ भागे। लोगों को अपनी ओर आता देख संदिग्ध युवक भागना शुरू कर दिया तब तक लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और उजाले में लाकर पूछताछ करना शुरू कर दिया। स्पष्ट जवाब न मिलने पर भीड़ से किसी ने 100 नंबर पुलिस को डायल किया। मौके पर पहुंची 100 नंबर डायल पुलिस ने उस युवक को कब्जे में ले थाने लाकर पूछताछ शुरू कर रही है।
By-SK Sharma
No comments