Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

'मां' के आंगन में उमड़ रही भक्तों की भीड़



चितबड़ागांव, बलिया।  रेलवे स्टेशन के  निकट स्थित मां सिद्धेश्वरी देवी दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से ही पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा है। लगातार हो रही भारी बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु भक्तों की आस्था भारी पड़ा और शाम को आरती के समय बारिश रुक जाने पर भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में एकत्रित हो जा रही है।

आरती के बाद घंटा-घड़ियाल की ध्वनि के साथ मां के जयकारों से पूरा वातावरण देवीमय हो जा रहा है। मंदिर व्यवस्थापक श्रीकृष्ण श्रीवास्तव को भीड़ को देखते हुए भारी मशक्कत करनी पड़ रही हैं। साथ ही  पुलिस प्रशासन भी चुस्त- दुरुस्त है। मंदिर व्यवस्थापक श्रीकृष्ण श्रीवास्तव ने बताया कि सप्तमी के दिन छप्पन भोग एवं नवमी को 9 कुंवारी कन्याओं का पूजन, भोजन, एवं वस्त्र अर्पण किया जाएगा।

रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments