Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

डीएम ने जाना बाढ़ राहत शिविरों का हाल



# बोले, राहत सामग्री वितरण में कोताही अक्ष्मय


 रामगढ़, बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत शुक्रवार की सुबह दुबेछपरा में बने लॉर्ड कृष्णा एकेडमी के अंतर्गत बाल शिविर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम बैरिया दुष्यंत कुमार व बांसडीह के तहसीदार गुलाबचन्द्रा से कहा कि 4 घंटे के अंदर हर हाल में बाढ़ राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों में बांटने का दिशा निर्देश दिया। कहा कि बाढ़ राहत में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे । इस दौरान गोपालपुर उदईछपरा के पीड़ितों ने जिलाधिकारी से कहां की साहब अभी तक हमनी के त्रिपाल ना मिलल , जिस पर जिलाधिकारी ने तुरंत कटान पिडी़तों को त्रिपाल उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया। उसके बाद जिलाधिकारी का काफिला सीधे दुबेछपरा ढाले पर पहुंचा और पीड़ितों में बांट रहे खाद्य सामग्री की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लिया। उन्होंने बाढ़ राहत में लगे अधिकारियों को चेताया कि शत प्रतिशत शासन की मंशा के अनुरूप कार्य धरातल पर होने चाहिए। अब अगर पीड़ितों की शिकायत आई तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी दंडित किए जाएंगे। जिलाधिकारी आज भी अपने पूरे तेवर में दिखे और बाढ़ राहत में लगे हर कर्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह सीडीओ बलिया ग्राम प्रधान मनोज यादव , पंकज तिवारी , पूर्व प्रधान चन्द्र कान्त तिवारी (बुने बाबा ) आदि लोग मौजूद रहे ।

सम्भावना : 48 घंटे तक बढ़ती रहेगी गंगा की जलधारा


रामगढ़, बलिया। जल आयोग गायघाट के अनुसार गंगा का जलस्तर शुक्रवार को 2:00 बजे 59.795 मीटर रिकॉर्ड किया गया साथ ही प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर का बढाव बना हुआ है तो वहीं इलाहाबाद , वाराणसी, मिर्जापुर, और गाजीपुर  में भी 2 सेमी. की रफ्तार से पतितपावनी मे बढाव का सिलसिला जारी है ? अगर गंगा का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो गंगा नदी शुक्रवार की देर रात हाई लेवल 60.250 मीटर को पार कर  सकती हैं। बताते चलें कि विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अगले 48 घंटे गंगा का जलस्तर बढ़ने का आशंका जताई जा रही हैं ।

रिपोर्ट  रविन्द्र नाथ मिश्र

No comments