Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सूर्योपासन के महापर्व की तैयारी में जुटें लोग,बनने लगे घाट


सुखपुरा(बलिया)। इंटर कॉलेज सुखपुरा के समीप वाले गुलहला पोखरा के नाम से मशहूर तालाब की साफ-सफाई छठ पर्व को देखते हुए युवाओं ने अपने कंधे पर ले रखी है। विगत 3 दिनों से घाटों की साफ-सफाई कर युवकों ने एक मिसाल कायम की है।साफ-सफाई अब अंतिम चरण में है।शनिवार को डूबते सूर्य को अर्घ देने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में  रखते हुए युवा वर्ग काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।वैसे तो कस्बे के विभिन्न तालाबों के किनारे महिलाएं छठ व्रत को भगवान सूर्य को अर्घ्य देती हैं। लेकिन कस्बे के दो मुख्य तालाब जिसमें गुलहला का तालाब एवं बुढ़वा  शिवजी के मंदिर के समीप का तालाब काफी महत्वपूर्ण है और यहां काफी भीड़ भी लगती है।युवाओं ने रास्तों की साफ-सफाई का कार्य भी प्रारंभ कर दिया है। शनिवार तक रास्ते की मुकम्मल सफाई युवाओं द्वारा कर दी जाएगी। अभिमन्यु, सूरज चौहान, पवन विशाल, मनोज, अजय, मुकेश, मनोज, अभिषेक, भोला, जितेन्द्र, सोनू आदि युवक साफ सफाई में लगे हैं।

रिपोर्ट— ऐके सिंह

No comments