Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छठ पूर्व बाजार में लगा जाम,स्कूली बच्चें हुए परेशान


रेवती (बलिया)। रेवती बाजार में आयें दिन जाम लगने से राहगीरों व बच्चों को निकलने का रास्ता भी तक नहीं मिल रहा है । छठ पूर्व फुठपाठी दुकानदारों द्वारा दोनों तरफ अतिक्रमण करने तथा दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लगातार आने जाने पर हर समय जाम लग जा रहा है । फुतपाथ पर दोनो तरफ अतिक्रमण तथा सिंगल मुख्य निकास के चलते लोगों को अगल बगल से निकलने तक का रास्ता नही मिल पाता हैं । घंटा आधा घंटा जाम खत्म होने पर पैदल राहगीर निकल पाते है । ट्रक व ट्रैक्टर के प्रवेश करने पर एम्बुलेंस व पुलिस की 100 नं गाड़ी को भी निकलने में काफी मस्कत करनी पड़ती हैं । दोनों साईड बाईक खड़ी कर घंटो बाजार हाट करने करने वालों के कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है । स्थानीय थानाध्यक्ष शिवमिलन द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी जाने के वावजूद ओट व पर्व के नाम जाम से निजात नही मिल पा रहा हैं।


 सी ओ ने  किया रूट मार्च 


रेवती (बलिया): छठ पर्व के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा ब्यवस्था को देखते हुए सी ओ बैरिया उमेश यादव के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने रेवती बाजार में रूट मार्च किया । इस दौरान सी ओ ने रेवती में विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर स्थानीय थानाध्यक्ष शिवमिलन को आवश्यक निर्देश दिया । रूट मार्च के दौरान एस आई परमानंद त्रिपाठी , सदानंद यादव , योगेन्द्र राय , सूर्यकान्त पांडेय आदि मौजूद रहे ।


नगर के विभिन्न घाटों की हुई साफ सफाई  


रेवती (बलिया): नगर पंचायत रेवती के अधीशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह के निर्देशानुसार नगर के बड़ी बाजार शिवाला, भगवती स्थान, बाड़ीगढ़, नारीतीर,उत्तरटोला पुल पर , महादेव स्थान, नागा बाबा के पोखरा,रामलीला मैदान आदि विभिन्न घाटों की छठ पूर्व व्यापक साफ सफाई की गई। इस अवसर मौके पर सफाई नायक गणेश रावत, सहायक सफाई नायक रौशन रावत, राजकुमार चौहान, विजय शंकर तिवारी आदि मौजूद रहें।

रिपोर्ट— अनिल केसरी

No comments