Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निजी एंबुलेंस ने मारी गुमटियों में टक्कर


 चितबड़ागांव, बलिया। बलिया वाराणसी मुख्य मार्ग पर 26 अक्टूबर शनिवार की सुबह लगभग 3:30 बजे वाराणसी की तरफ से आ रही एक निजी एंबुलेंस के ड्राइवर ने नगर पंचायत चितबड़ागांव कार्यालय के पास सड़क के उत्तर दिशा में सड़क के किनारे स्थित पांच गुमटियों से टकराकर अंतिम गुमटी को को धराशाई कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  उक्त पानी टंकी के पास  वाराणसी की तरफ से आ रही एंबुलेंस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ जाने से एंबुलेंस सड़क के किनारे  उतर कर  चार पांच गुमटियों से टकराता हुआ अंतिम गुमटी को धराशाई कर दिया जिनमें रामप्रवेश शर्मा -निवासी महरेंव की गुमटी पूरी तरह से  टूट गई।  साथ ही  अशोक आर्ट, श्याम बदन राम-मालवीय नगर चितबड़ागांव,  गोवर्धन राम, एवं संतोष साइकिल स्टोर-चितबड़ागांव की गुमटियां भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंचे गुमटी मालिकों ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दे दी और उससे ₹20000 हरजाने की मांग की लेकिन श्याम बदन राम के साथ आया हरे राम- निवासी वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर ने मध्यस्तता करके रु. 12000 हरजाना तय करा दिया और तय हुआ कि नुकसान के अनुसार पांचों में पैसा बांट दिया जाएगा। ड्राइवर से ₹12000 लेकर उसे छोड़ दिया गया और पैसा  हरे राम  को सुपुर्द कर दिया गया  रुपया बाटे जाने पर रामप्रवेश शर्मा , अशोक पेंटर, गोवर्धन राम  एवं संतोष राम का आरोप है कि हरे राम ने पक्षपात करके श्याम बदन को आधा पैसा यानी रु.छ:हजार दे दिया।शेष रु.छ:हजार में चार व्यक्तियों को रामप्रवेश शर्मा को रु.1500, अशोक पेंटर रु.1500, संतोष राम रु. 2000 तथा गोवर्धन को ₹1000 देकर वहां से चलता बना।चारों गुमटियां वालों ने हरे राम पर आरोप लगाते हुए पक्षपात की शिकायत के लिए थाने पर गए। 

रिपोर्ट— अतुल कुमार तिवारी

No comments