Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेश की नजीर:युवाओं ने किया श्रमदान,की कुएं की सफाई



सुखपुरा(बलिया) : आज पूरा विश्व जल संरक्षण के प्रति गंभीर हैं।इसी परिप्रेक्ष्य में कस्बे के कुछ उत्साहित युवाओं ने कुएं के संरक्षण का बीड़ा उठाया और श्रमदान कर वर्षो से उपेक्षित और लोगों के कूड़ा करकट से भरे गए विश्वनाथ रंग वाले के कुएं के नाम से मशहूर कुएं की साफ-सफाई कर एक बेहतर उदाहरण प्रस्तुत किया।आज पूरे क्षेत्र में कुएं की हालत किसी से छिपी नहीं है तमाम लोग अपने घरों के कूड़ा करकट कुएं में डाल कर कुएं को कूड़ा खाना बना डाला है।इसमें इस तरह की पहल कर निश्चित रूप से युवाओं ने समाज को आईना दिखाने का काम किया है।
कुआं की साफ सफाई में लगे युवकों ने कहा है कि वर्तमान परिवेश में मानव के लिए कुआं अत्यंत आवश्यक है।पहले के लोग कुआं का पानी पीकर है ही स्वस्थ रहा करते थे और आज हम मिनरल वाटर पीने के बाद भी स्वस्थ नहीं है।ऐसे में कुआं के महत्व को नकारा नहीं जा सकता। कस्बे के अन्य कुओं की साफ-सफाई करने का संकल्प व्यक्त करते हुए युवाओं ने इस अभियान में अन्य लोगों लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा की है। कुआं की साफ सफाई में जिन लोगों ने श्रमदान कर परिश्रम किया उनमें प्रमुख रूप से संतोष गुप्ता,शारदानंद,मनोज,संतोष ठाकुर आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- डा. विनय कुमार सिंह

No comments