Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहीं बदला ट्रांसफार्मर तो हो होगा चक्का जाम


सुखपुरा(बलिया) : कस्बे के कन्या प्राथमिक विद्यालय के समीप स्थापित ढाई सौ केबीए के विद्युत ट्रांसफार्मर के जलने के एक हफ्ते बाद तक जले ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया ट्रांसफार्मर अभी नहीं लग पाया है। जिससे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति तीब्र रोष है। इस संदर्भ में दर्जनों उपभोक्ताओं ने एक प्रार्थना पत्र अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग एवं थानाध्यक्ष सुखपुरा को दिया है।जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि सोमवार को जले विद्युत ट्रांसफार्मर के स्थान पर नया विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो उपभोक्ता विजयादशमी के सुबह बुधवार को बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर चक्का जाम कर देंगे।

बता दें एक हफ्ता पूर्व ट्रांसफार्मर के जलने से गांव की आधी आबादी को विद्युत आपूर्ति से महरुम रहना पड़ रहा है। लोग विद्युत अनापूर्ति से काफी परेशान है।यह ट्रांसफॉर्मर बार-बार जल रहा है।बताते हैं कि ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड के कारण यह ट्रांसफार्मर बराबर जल जाता है। संविदा कर्मी सुविधा शुल्क लेकर ट्रांसफार्मर पर दिन प्रतिदिन लोड बढ़ाते जा रहे हैं।विभाग के आला अधिकारी भी इसकी अनदेखी कर रहे हैं।कस्बे में इसी तरह अलग-अलग स्थानों पर स्थापित तीन और ट्रांसफार्मर भी जले पड़े हैं जिसके बदलने की भी मांग की जा रही है लेकिन भाग कुंभकरणी निद्रा में है। लोगों का कहना है कि विजयादशमी जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार पर यदि बिजली नहीं मिलती है तो उपभोक्ता दशहरा के सुबह चक्का जाम करने के लिए मजबूर होंगे।


रिपोर्ट- डा. विनय कुमार सिंह

No comments