Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

5100 दिप जलाकर भव्य गंगा आरती



रामगढ़,बलिया । कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर प्रभाकर सिंह सेवा संस्थान गायघाट के तत्वाधान मे क्षेत्र के गंगापुर गंगा घाट पर मां गंगा की भव्य आरती उतारी गयी। इसके पूर्व महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने 5100 दीप जलाकर मां को अर्पण किया। विद्वान पंडितों की सानिध्य मे सम्पन्न हुये कार्यक्रम मे महिलाओ के मंगलगीतो व पुरुषों के जयकारे से पुरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। 



आयोजक समाजसेवी संजय सिंह ने बताया कि दूर से आये स्नानार्थियों के ठहरने के साथ भोजन व स्वास्थ्य शिविर की भी व्यवस्था की गयी है। बताया कि अगली सुबह पूजा अर्चन के बाद चाय व नाश्ते का प्रबंधक भी किया गया है। इसके लिये करीब दो दर्जन युवाओ को श्रमदान के लिये लगाया गया है। 


इस मौके पर आचार्य राजकुमार चौबे, सुरेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, पिंटू सिंह, विक्की सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, पीयूष, शुभम, शिवम, राजेंद्र सिंह, सागर यादव, मोतीलाल यादव, पिंकू सिंह, दीपक सिंह, रामानन्द तिवारी, नर्वदेश्वर चौबे, राजन प्रसाद, दिनेश कुंवर, कौशल पाण्डेय, जयप्रकाश शर्मा आदि थे।




रिपोर्ट : रविन्द्र मिश्र

No comments