करोड़ों की लागत से बना हाई मास्ट पोल - शोपीस
चितबड़ागांव,बलिया। स्थानीय नगर पंचायत स्थित चारों ओर लगाई गई हाई मास्ट पोल शोपीस बनकर रह गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में लगे हर तरफ करोड़ों की लागत से पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में लगाया गया हाय मास्टपोर्न जो आज शोपीस बनकर रह गया है ।
कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक से लेकर गुदरी बाजार,डाकघर होते हुए मां सिद्धेश्वरी दुर्गा मंदिर तक, राम साला गेट से लेकर सुभाष नगर हाता मोहल्ला, चितेश्वरनाथ मुख्य द्वार से लेकर श्री नारायण मिश्र के द्वार तक करोड़ों रुपया लागत से नगर में लगाई गई थी, मगर वर्तमान में सब के सब खराब पड़े हैं पूरा नगर पंचायत विकास के मामले में अछूता रह गया है जिसका मुख्य कारण है की नगर पंचायत अध्यक्ष तथा वार्डों के सभासदों के बीच मची खींचा-तानी को लेकर विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है।
कस्बा वासियों का कहना है कि जो विकास कार्य पूर्व चेयरमैन आदित्य नारायण कन कन की माता पार्वती देवी के कार्यकाल में स्वीकृति कराई गई थी उसी कार्य में हीला-हवाली की जा रही है तथा नया विकास कार्य की किसी को परवाह नहीं है।
रिपोर्ट : अतुल तिवारी
No comments