Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पीपापुल छतिग्रस्त होने से हजारों किसानों के आवागमन में हो रहा फजीहत




चितबड़ागांव, बलिया । चितबड़ागांव नगर पंचायत के हजारों किसानों को पीपापुल छतिग्रस्त होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बताते चले चितबड़ागांव स्थित ठोस नदी जो चितबड़ागांव से पीपापुल के रास्ते अपने खेत मे खेती करने पशु के चारा लाने के लिए नदी पर बने पीपापुल का सहारा लेते हैं।जो कई  महीनों में छतिग्रस्त पड़ा है जिसकी शिकायत बार बार जिम्मेदार अधिकारियों से किसानों किया गया जिसपर अधिकारियों ने अनसुना कर दिया।जिसके कारण हजारों किसानों को प्रतिदिन आने जाने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खन्ड गड़वार के सुन्तानपुर पक्काकोट बहादुरपुर रसड़ा बसारतपुर मोजा मे स्थित है। जगदीशपुर, कोपवा,मेहापुर बैककुन्ठपुर मिश्रपुरा भरपुरा सहित दर्जनों गांवों के लोग पैदल चलकर पुल के रास्ते चितबड़ागांव मे बजार करने आते जाते रहते हैं किसानों का कहना है कि छतिग्रस्त पीपापुल के मरम्मत के लिए क्षेत्र के विधायक व मंत्री उपेन्द्र तिवारी से कहा गया ।



 जिसपर मंत्री ने दूरभाष के द्वारा जिम्मेदारी अधिकारियों तत्काल पीपापुल मरम्मत कराने का निदेश दिया किन्तु बार बार कहने के बाद भी अधिकारियों के कान मे जू नही रेगा । जिससे किसानों मे शासन और प्रसासन के विरुद्ध भारी आक्रोश व्याप्त है किसान प्रभुशंकर तिवारी ,बलेश्वर सिंह,लल्लन सिंह, विनोद तिवारी, दयानंद तिवारी, अमरजीत सिंह, विनय सिंह सहित सैकड़ों किसानों का कहना है जल्द से जल्द छतिग्रस्त पीपापुल का मरम्मत नही कराया तो हम सभी किसान आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।



रिपोर्ट : अतुल कुमार तिवारी

No comments